नई दिल्ली:गर्मी में आम तौर पर आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिलता है. खासतौर पर इंडस्ट्रियल इलाके में तो छोटी बड़ी आग की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन फायर एक्सपर्ट का कहना है कि छोटी छोटी सावधानी बरतें तो इन बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है. छोटी सावधानी आग की बड़ी घटनाओं को टाल सकती है.
दिल्ली में हर साल गर्मी में आग की घटनाएं सामने आती हैं. घटनाएं मुख्य तौर पर इंडस्ट्रियल इलाकों और रिहाइशी इलाकों में देखने को मिलती है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में फायर एक्सपर्ट की मानें तो सावधानी बरतकर इन आग की घटनाओं को रोका जा सकता है और जान माल की हानि रोकी जा सकती है.
मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और फायर एक्सपर्ट नीरज सहगल का कहना है कि फैक्ट्री मैनेजमेंट को ये बात समझनी होगी कि फैक्ट्री बनाने में सालों लगते हैं, लेकिन आग की घटना पल में सब खाक कर देती है. इसके लिए जिम्मेदार खुद फैक्ट्री मालिक, प्रबंधन ही होते हैं. नीरज सहगल के अनुसार, सबसे पहले सीढ़ी और पैसेज के रास्ते को क्लियर रखना चाहिए. साथ ही इलेक्ट्रिक मीटर और कनेक्शन जहां हैं वहां की जगह को बिल्कुल खाली रखें. उनके अनुसार आग लगने की मुख्य वजह बिजली है, इसलिए बिजली की ढीली वायरिंग पर ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर अपने एसोसिएशन से संपर्क करें वो बेहतर राय देकर मदद दे सकते हैं.
रोज फैक्ट्री जाने पर फायर फाइटर सिस्टम पर नजर जरूर रखें. बस छोटी से सावधानी से बड़ी घटना टाली जा सकती है. साथ ही एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि फैक्ट्री मालिक आग लगने से होनेवाले नुकसान के पिछले कुछ साल के आंकड़े पर नजर डालें तो उनकी समझ में आ जायेगा कि सावधानी ही बचाव है, वरना लापरवाही से सब बर्बाद हो जाता है.