पटना: बिहार विधानपरिषद की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के MLC उपचुनाव के बाद मतगणना सोमवार से जारी है. यहां पर जेडीयू का पहले से दबदबा था. देवेश चंद्र ठाकुर इस सीट पर पकड़ मजबूत करके रखे हुए थे. लेकिन इस बार जेडीयू की पकड़ इस क्षेत्र में न सिर्फ कमजोर हुई है बल्कि चौथे नंबर पर चली गई है. हर राउंड में जेडीयू के उम्मीदवार अभिषेक झा पिछड़ते चले गए. हर राउंड की गिनती में अभिषेक झा चौथे नंबर के प्रत्याशी बन गए.
निर्दलीय प्रत्याशी ने जमाई धाक: चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर के उम्मीदवार ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और 9वें चक्र की मतगणना के बाद 12 हजार मतों प्राप्त किए. डॉ विनायक गौतम के प्रदर्शन ने कहीं न कहीं प्रशांत किशोर को राहत दी है. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी गोपी किशन ने भी लगभग 11600 मत पाकर तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि जेडीयू के अभिषेक झा को महज 10316 मत ही प्राप्त हो सके. निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी को 23003 मत प्राप्त हुए हैं.