हल्द्वानी: अवैध मिट्टी लाद कर ले जा रहे टिपर ट्रक ने पैदल जा रहे मजदूर युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके में मौत हो गई. घटना के बाद चालक टिपर लेकर फरार हो गया. काफी देर बाद पुलिस ने टिपर ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि टिपर ट्रक चालक मिट्टी की रॉयल्टी बचाने के चक्कर में ग्रामीण मार्ग से वाहन को ले जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी 37 वर्षीय मोहन राम मजदूरी करता था. वह अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ गांव में रहता था. उसकी पत्नी अपनी छोटे बेटी को लेकर मोहन राम से अलग रह रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम मोहन राम खाना बनाने के लिए दुकान से चावल लेकर आ रहा था. इस बीच रकसिया नाले से मिट्टी लेकर टिपर ट्रक ग्रामीण मार्ग से बहुत तेजी से जा रहा था. हरिपुर जमन सिंह की सड़क पर टिपर ने मजदूर को कुचल दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से मोर्चरी भिजवाया. चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टिपर चालक को पकड़ लिया गया है. टिपर सीज कर दिया है.