चंडीगढ़ : ठंड के चलते चंडीगढ़ के लोग खासे परेशान हैं. स्कूली बच्चों के विंटर हॉलिडे खत्म हो गए हैं और सोमवार यानि 13 जनवरी से चंडीगढ़ के सभी स्कूल खुल जाएंगे. वहीं इस बीच बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव कर दिया है.
चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों के विंटर हॉलिडे ख़त्म :चंडीगढ़ के स्कूली बच्चों के विंटर हॉलिडे 11 जनवरी को खत्म हो गए हैं. 13 तारीख से सभी स्कूल खुल जाएंगे. वहीं लगातार बढ़ रही ठंड के चलते चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने ठंड और घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए 13 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किए हैं.
स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव :सरकारी स्कूल जहां सिंगल शिफ्ट में छात्रों को पढ़ाया जाता है, वहां सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक क्लास लगाई जाएगी. जबकि डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का समय 9:30 बजे से लेकर दोपहर के 2:30 बजे तक होगा. वहीं कक्षा 1 से 5 का समय दोपहर 12:30 से लेकर 3:30 तक होगा. चंडीगढ़ के निजी स्कूलों का समय भी सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के 3:30 तक समय रहेगा. वहीं प्राइमरी कक्षाओं के लिए विशेष तीन घंटे का समय सुबह 9:30 बजे से रहेगा. प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए अलग से समय निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से सूचित किया जाएगा.