उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में चढ़ा बाबा विश्वनाथ का तिलक, भोलेनाथ संग गौरा का विवाह उत्सव शुरू

बसंत पंचमी पर काशी विश्वनाथ का तिलक चढ़ाया गया. इसी के साथ भोलेनाथ संग गौरा के विवाह का उत्सव शुरू हो गया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Feb 15, 2024, 10:44 AM IST

वाराणसीः बसंत पंचमी की तिथि पर बुधवार को बाबा विश्वनाथ के तिलक का उत्सव टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर हुआ. सप्तर्षियों के प्रतीक सात थालों में बाबा को तिलक की सामग्री अर्पित की गई. भोर में मंगला आरती से शुरू हुए अनुष्ठान का क्रम रात्रि में तिलकोत्सव के उपरांत मंगल गीतों के गायन तक चला.

सायंकाल जालान परिवार की अगुवाई में तिलक की रस्म पूरी की गई. शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं के निनाद के बीच तिलकोत्सव की बधइया यात्रा निकली. सात थाल में तिलक की सामग्री लेकर जालान परिवार इस शोभायात्रा का हिस्सा बने. इन थालों में बाबा के लिए वर के लिए वस्त्र, सोने की चेन, सोने की गिन्नी, चांदी के नारियल सजा कर रखे गए थे. लोकाचार के अनुसार दूल्हे के लिए घड़ी और कलम के सेट भी एक थाल में सजा कर रखे गए थे. काशीवासियों की भीड़ के साथ दशाश्वमेध मुख्य मार्ग से डेढ़ीनीम स्थित महंत आवास तक पहुंची. यहां पहुंचने पर महंत परिवार ने उनकी अगवानी की. कन्या पक्ष की ओर से जालान परिवार के सदस्यों ने तिलकोत्सव की रस्म पूरी की. पूजन का विधान संजीवरत्न मिश्र ने संपादित किया. इस मध्य पं. वाचस्पति तिवारी ने सपत्नीक रुद्राभिषेक किया. तिलकोत्सव के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं की मंडली ने पारंपरिक गीत गाए.


इससे पूर्व भोर में 04:00 से 04:30 बजे तक बाबा विश्वनाथ की पंचबदन रजत मूर्ति की मंगला आरती उतारी गई. 06:00 से 08:00 बजे तक ब्राह्मणों द्वारा चारों वेदों की ऋचाओं के पाठ के साथ बाबा का दुग्धाभिषेक किया गया. सुबह 8:15 बजे से बाबा को फलाहार का भोग अर्पित किया गया. उसके उपरांत पांच वैदिक ब्राह्मणों ने पांच प्रकार के फलों के रस से 8:30 से 11:30 बजे तक रुद्राभिषेक. पूर्वाह्न 11:45 बजे पुन: बाबा को स्नान कराया गया. 12:00 से 12:30 बजे तक मध्याह्न भोग अर्पण एवं आरती की गई. 12:45 से 02:30 बजे तक महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए गए. 02:30 से 04:45 बजे तक श्रृंगार के लिए कक्ष के पट बंद कर दिए गए. इस बीच वाचस्पति तिवारी एवं संजीव रत्न मिश्र ने बाबा का दूल्हा के रूप में श्रृंगार किया. 04:45 से 05:00 बजे तक संध्या आरती एवं भोग के बाद सायं पांच बजे से भक्तों के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए. भक्तों ने बाबा का दूल्हा स्वरूप में दर्शन किया.

Last Updated : Feb 15, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details