जयपुर :विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के एक बयान ने भाजपा शासित दो राज्यों राजस्थान और गुजरात की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को कहा था कि पंजाब से निकला नशे से भरा ट्रक सात जिलों को पार कर जाता है. अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम को इस बयान पर घेरा है.
जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा- 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक बयान ने दो भाजपा शासित प्रदेशों राजस्थान और गुजरात की व्यवस्था की पोल खोल दी है. मुख्यमंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि उनके प्रदेश से होकर शराब तस्करी हो रही है और गुजरात में शराबबंदी के बावजूद शराब का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है.'