दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस बल तैनात, एडवाइजरी जारी - farmers protest 2024

Farmers protest 2024: किसानों का आंदोलन फिलहाल खत्म होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. सोमवार को दनकौर के सलारपुर काट पर इकट्ठा होकर किसान दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे.

Bharatiya Kisan Union Tikait
Bharatiya Kisan Union Tikait

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को दनकौर के सलारपुर काट पर इकट्ठा होकर किसान, ट्रैक्टर ट्राली लेकर यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे. साथ ही नोएडा के किसान भी एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ इकट्ठा होंगे. इसे देखते हुए जिले में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है और सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. एहतियात के तौर पर यातायात डायवर्जन भी किया गया है.

किसानों का कहना है कि प्रशासन व सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, जिसके चलते किसान प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर हैं. इसको लेकर किसानों ने बैठक की और प्रदर्शन के लिए किसानों को तैयार किया. दरअसल, 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन 'टिकैत' के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और कहा था कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को 26 फरवरी तक पूरा नहीं किया तो वह मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि, किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है उसी को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के किसान अगर दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें हरियाणा के बॉर्डर पर क्यों रोका जा रहा है. किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए सड़कों पर बड़े बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं. किसानों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है. सरकार का यह निरंकुश व्यवहार किसानों को उनकी मांगों से रोकने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: सिंघु बॉर्डर फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक बहाल, लोगों को होगी सहूलियत

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण में विकास को लेकर किसानों ने अपनी कीमती जमीन दे दी. इसके बाद भी किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. साथ ही किसानों को 10% आवासीय भूखंड सहित अन्य मांगों के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. पवन खटाना ने आगे कहा कि अपनी मांगों के साथ भारतीय किसान यूनियन, सोमवार को दनकौर के सलारपुर अंडरपास से यमुना एक्सप्रेस पर ट्रैक्टर से चलेंगे और वह यहां से ग्रेटर नोएडा होते हुए दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे.

यातायात व्यवस्था

यातायात पुलिस के अनुसार, दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने के लिए मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंंधित रहेगा. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेंगे. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे.

कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेंगे. यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा. हालांकि भारतीय किसान यूनियन ने ये संदेश जारी किया है की सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए वे एक्सप्रेसवे के नीचे ही ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. बीकेयू के मुताबिक सुबह 10 बजे ट्रैक्टर मार्च भोले भाईपर मेहंदीपुर थाना रबूपुरा से फरेदा कट तक यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे शांतिप्रिय तरीका से अनुशासन में रहकर निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें-एक्स ने किसानों से जुड़े अकाउंट, पोस्ट को ब्लॉक करने की कार्रवाई पर जताई असहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details