झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती - Bakrid - BAKRID

Security arrangements for Bakrid. बकरीद को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील जगहों की पहचान कर पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है.

Security arrangements for Bakrid
सुरक्षा में तैनात जवान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 1:39 PM IST

रांची:बकरीद के त्योहार को लेकर झारखंड भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के संवेदनशील जिलों गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, जमशेदपुर और रांची में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर तैनाती

राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला एसपी को अपने जिलों में संवेदनशील स्थानों की पहचान करने का आदेश दिया है और चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर उसी अनुपात में बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. राजधानी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग में पहले से ही अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. 16 जून से 18 जून तक जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.

राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला एसपी को ऐसे लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया है जो पहले धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ पूर्व में मामले भी दर्ज हैं. जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. सभी जिलों के एसपी को शांति समिति से जुड़े लोगों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है और स्थानीय थाना प्रभारियों को भी थाने के शांति समिति के सदस्यों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है.

रांची रेंज में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं, बकरीद को लेकर रांची रेंज के सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रांची रेंज के सभी जिलों रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला और लोहरदगा में 16 जून से ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी जाएगी, जो बकरीद के दूसरे दिन यानी 18 जून तक रहेगी. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है, इसके अलावा झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवानों को भी राजधानी में तैनात किया गया है. एसएसपी के मुताबिक क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है, अगर कहीं से भी आपातकालीन व्यवस्था करनी होगी तो वहां दस्ता तुरंत मूव करेगा.

कंट्रोल रूम से निगरानी

इस बार पूरी राजधानी पर नजर रखने के लिए 70 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए 50 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. रांची एसएसपी की ओर से आदेश जारी किया गया है कि अगर कोई शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Eid-Al-Adha 2023: ईद-उल-अजहा पर देशभर में पढ़ी गई नमाज, बकरीद की दी गई मुबारकबाद

यह भी पढ़ें:बोकारो में शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई बकरीद, बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिद में पढ़ी नमाज

यह भी पढ़ें:बकरीद को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दो हजार जवानों ने संभाली राजधानी की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details