रांची:बकरीद के त्योहार को लेकर झारखंड भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के संवेदनशील जिलों गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, जमशेदपुर और रांची में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर तैनाती
राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला एसपी को अपने जिलों में संवेदनशील स्थानों की पहचान करने का आदेश दिया है और चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर उसी अनुपात में बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. राजधानी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग में पहले से ही अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. 16 जून से 18 जून तक जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिला एसपी को ऐसे लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया है जो पहले धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ पूर्व में मामले भी दर्ज हैं. जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. सभी जिलों के एसपी को शांति समिति से जुड़े लोगों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है और स्थानीय थाना प्रभारियों को भी थाने के शांति समिति के सदस्यों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है.
रांची रेंज में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, बकरीद को लेकर रांची रेंज के सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रांची रेंज के सभी जिलों रांची, सिमडेगा, खूंटी, गुमला और लोहरदगा में 16 जून से ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी जाएगी, जो बकरीद के दूसरे दिन यानी 18 जून तक रहेगी. रांची के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.