झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, 6 आईपीएस सहित 2 हजार जवानों की तैनाती - PRESIDENT JHARKHAND VISIT - PRESIDENT JHARKHAND VISIT

Draupadi Murmu Jharkhand Visit. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचेंगी. वो नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं

draupadi-murmu-will-reach-ranchi-tomorrow-on-two-day-visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2024, 2:52 PM IST

रांची:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही हैं. उनके दौरे की तैयारियां पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं. रांची पुलिस के द्वारा राष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा के तौर पर 6 आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती की गई है.

संवाददाता प्रशांत कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से नामकुम तक सुरक्षा

दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आ रही हैं. राष्ट्रपति 20 सितंबर को रांची के नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर नामकुम कार्यक्रम स्थल तक का पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 6 आईपीएस के अलावा 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा, दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया. कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा. कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास युक्त लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर की शाम 7:00 बजे रांची एयरपोर्ट पहुचेंगी और सीधे राजभवन चली जाएंगी. 19 सितंबर की रात राजधानी में ही राष्ट्रपति विश्राम करेंगी. 20 सितंबर की सुबह 10:00 बजे के करीब राष्ट्रपति नामकुम स्थित इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. करीब 12.30 बजे राष्ट्रपति नामकुम स्थित कार्यक्रम स्थल से निकलकर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी और फिर वहां से वापस लौट जाएंगी.

एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश

एसएसपी चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी अफसरों और कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाए. खास तौर पर राष्ट्रपति का जिस इलाके में कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार के द्वारा लगातार गश्त भी लगाएं. होटल और लॉज की जांच करें. एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए. ड्यूटी के दौरान अगर कोई लापरवाही बरतता है तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी.

भवन चिन्हित, रहेंगे जवान तैनात

राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर स्थित ऊंची भवनों को चिन्हित किया गया है. राष्ट्रपति के आगमन से पहले ऊंचे भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. साथ ही भवन में रहने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस की टीम ने सत्यापन किया है. सभी के नाम, पता समेत पूरी जानकारी हासिल की गई है. उन भवनों पर पुलिस लगातार नजर बनायी हुई है.

नो फ्लाई जोन घोषित

19 सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन और 20 सितंबर को राजभवन से अरगोड़ा चौक से कडरु होते हुए राजेंद्र चौक से सदाबहार चौक से रांची के नामकुम टाटा रोड पर स्थित ICAR National Institute of Secondary Agriculture के 200 मीटर की परिधि को ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बेलून के संदर्भ में 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया गया है, जो 19 और 20 सितंबर 2024 के सुबह 05ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति का झारखंड दौरा: रांची के ये इलाके हुए नो फ्लाई जोन घोषित, ड्रोन, हॉट बैलून सब पर रोक

ये भी पढ़ें:रांची एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिले सीएम हेमंत, भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details