झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बल और मजिस्ट्रेट तैनात, डीसी ने किया निरीक्षण - MAHAKUMBH 2025

नई दिल्ली में हुए हादसे के बाद विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

MAHAKUMBH 2025
डीसी शशि रंजन ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2025, 4:11 PM IST

पलामूःमहाकुंभ को लेकर पलामू के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. अतिरिक्त बल, दंडाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन शाम पांच बजे से देर रात तक डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर कैंप करेगी. दिल्ली रेल हादसे के बाद विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है.

पलामू डीसी शशि रंजन के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डीसी शशिरंजन ने बताया कि महाकुंभ को लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया है. दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की गई है.

रेलवा सुरक्षा पर जानकारी देते पलामू डीसी शशि रंजन (Etv Bharat)

डीसी ने बताया कि प्रतिदिन सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य की टीम रेलवे स्टेशन पर कैंप करेगी. डीसी ने बताया कि प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं.

रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई है एवं यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. रांची से प्रयागराज जाने के रास्ते में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पड़ता है. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत है, जहां से प्रतिदिन हजारों लोग प्रयागराज जा रहे हैं.

रेलवे की तरफ से डाल्टनगंज के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जो यहां से होती हुई प्रयागराज जाती है. इस दौरान सहायक मंडल अभियंता मनोहर कुमार, टीआई अनिल कुमार तिवारी, स्टेशन मास्टर उमेश कुमार सीटीआई विकास कुमार समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

कोडरमा स्टेशन पर दिल्ली जैसी भारी भीड़, जान जोखिम में डालकर ट्रेनों में चढ़ रहे लोग

दो दशकों में कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, कितने लोगों की हुई मौत ? जानें

महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में चढ़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो यात्रा करना पड़ सकता है महंगा, DGP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details