सवाई माधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क में अनियमितताओं का दौर लगातार जारी है. विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते यहां बाघ, बाघिन और शावकों की मौत हो रही है. वहीं, वन अधिकारी पर्यटन में व्यस्त हैं. ऐसी ही एक दुखद घटना रविवार शाम को सामने आई. रणथंभौर नेशनल पार्क के हिंदवाड़ गांव में बाघ टी 58 की मौत हो गई.
दरअसल, रविवार सुबह जंगल से निकलकर बाघ टी 58 फलोदी रेंज के हिंदवाड़ गांव के खेतों में जाते नजर आया था. साथ ही बाघ ने हिंडवाड़ गांव में एक भैंस का शिकार भी किया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग शुरू की गई, लेकिन इसी दौरान बाघ टी 58 की संदेहास्पद मौत हो गई.