पीलीभीत : जिले में पशु चराने निकले एक किसान पर बाघ ने हमला बोल दिया. घटना के बाद बाघ किसान को खींचते हुए जंगल के अंदर ले गया. ग्रामीणों की भीड़ ने काफी मशक्कत के बाद जंगल में 500 मीटर अंदर जाकर किसान का शव बरामद किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, रानीगंज गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग किसान भूले राम मंगलवार को अपने घर से पशुओं को चराने जाने की बात कह कर निकाले थे. परिजनों की मानें तो किसान जंगल के किनारे खेतों के पास पशुओं को चरा रहा था, इस दौरान जंगल से निकले बाघ ने किसान पर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों की मानें तो हमलावर हुआ बाघ किसान को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. बड़ी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों ने जंगल में करीब 500 मीटर अंदर जाकर किसान भूले राम का शव बरामद किया. बाघ हमले में किसान की मौत की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.