दौसा :जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित महुखेड़ा गांव में मंगलवार रात से एक टाइगर के आतंक से ग्रामीण भयभीत है. अब तक टाइगर के हमले में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो चुके हैं, जिन्हें ग्रामीणों ने बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर और अलवर सरिस्का से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. टाइगर अभी तक वनकर्मियों की पकड़ से बाहर है. हालांकि, बैजूपाड़ा क्षेत्र में आए टाइगर की पहचान नहीं हो पाई है.
टाइगर को ट्रेंकुलाइज गन से इंजेक्शन लगा दिया गया है, लेकिन टाइगर ने अपनी लोकेशन बदल दी है. इसके चलते उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही टाइगर को पकड़कर सारिका छोड़ा जाएगा. : दीपक शर्मा, बांदीकुई रेंजर, वन विभाग
तीन लोगों पर किया हमला :बता दें कि, मंगलवार रात जिले बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित महुखेड़ा गांव में एक घर के पास टाइगर आ गया था. इस दौरान घर के पास ही रहने वाले तीन लोगों पर टाइगर ने हमला कर दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार टाइगर के हमले में विनोद कुमार (50) पुत्र रामेश्वर मीना, बाबूलाल मीना (42) रस्वरूप मीना और उगंती (45) पत्नी चेतराम महावर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है.
सरिस्का से बैजूपाड़ा पहुंचा टाइगर (ETV Bharat Dausa) पढ़ें.सर्दी के आगाज के साथ ही सरिस्का में बढ़ जाती है वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं, प्रशासन अलर्ट, बढ़ाई गई रात्रि गश्त
बचाने आए दो लोगों का भी किया शिकार:ग्रामीणों के अनुसार किसी जानवर की आवाज सुनकर उगंती घर के पास झाड़ियों की तरफ गई थी, तभी टाइगर ने महिला के उपर हमला कर दिया. महिला की चीख सुनकर आसपास रहने वाले विनोद कुमार और बाबूलाल महिला के पास पहुंचे. दोनों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन टाइगर ने दोनों व्यक्तियों पर भी हमला कर दिया. इससे तीनों गंभीर घायल हो गए.