रेवाड़ी :भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है क्योंकि हमारे देश का एक बड़ा तबका रोजाना रेलवे से सफर करता है. लेकिन रोजाना बढ़ते मुसाफिरों की तादाद के साथ लोगों को टिकट बुकिंग के दौरान कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन रेलवे की नई सुविधा से आपको टिकट बुक करने के दौरान काफी ज्यादा आसानी होने वाली है.
टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड वाली डिवाइस :उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए टिकट खिड़की पर अब क्यूआर कोड वाली डिवाइस लगा दी गई है. इस डिवाइस की मदद से यात्री अब आसानी से टिकट का भुगतान चुटकियों में करते हुए टिकट बुक कर सकेंगे और आसानी से रेलवे का सफ़र कर सकेंगे.
मिनटों में कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान :जयपुर में रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के दिशा निर्देशन में जयपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर की गई है. जयपुर मंडल में आने वाले 99 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर लगभग 150 क्यूआर डिवाइस लगा दी गई है. हरियाणा के रेवाड़ी समेत जयपुर, गांधीनगर, दुर्गापुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, सीकर, झुंझुनू समेत बाकी स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान ये सुविधा मिलेगी. अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस के जरिए आसानी से मिनटों में ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे.
छुट्टे पैसों की परेशानी से निजात :रेलवे में ट्रैवल करने वाले यात्री अब क्यू आर कोड को स्कैन कर किसी भी पेमेंट एप के जरिए आसानी से टिकट का पेमेंट कर सकेंगे. इस नई सुविधा से टिकट काउंटर पर टिकट लेने के दौरान लोगों को छुट्टे पैसों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कई दफा यात्री के पास छुट्टे पैसे नहीं होते थे और टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें भी सामने आती रहती थी लेकिन अब यात्रियों को इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.