हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर लगा ये QR कोड है कमाल, अब चुटकियों में बुक हो जाएगा रेलवे टिकट - Book Railway Ticket with QR Code - BOOK RAILWAY TICKET WITH QR CODE

Tickets will be booked at the railway station with QR code : ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. रेलवे ने टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है. अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन में लगने वाले मुसाफिरों को काफी ज्यादा आसानी होगी और वे चुटकियों में अपनी टिकट का पेमेंट कर टिकट बुक कर सकेंगे. जानिए कि ये कैसे होगा ?

Tickets will be booked at the railway station within minutes through this QR code
अब चुटकियों में बुक हो जाएगा रेलवे टिकट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 31, 2024, 8:22 PM IST

रेवाड़ी :भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है क्योंकि हमारे देश का एक बड़ा तबका रोजाना रेलवे से सफर करता है. लेकिन रोजाना बढ़ते मुसाफिरों की तादाद के साथ लोगों को टिकट बुकिंग के दौरान कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन रेलवे की नई सुविधा से आपको टिकट बुक करने के दौरान काफी ज्यादा आसानी होने वाली है.

टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड वाली डिवाइस :उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए टिकट खिड़की पर अब क्यूआर कोड वाली डिवाइस लगा दी गई है. इस डिवाइस की मदद से यात्री अब आसानी से टिकट का भुगतान चुटकियों में करते हुए टिकट बुक कर सकेंगे और आसानी से रेलवे का सफ़र कर सकेंगे.

रेलवे स्टेशन पर लगा ये QR कोड है कमाल (Etv Bharat)

मिनटों में कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान :जयपुर में रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के दिशा निर्देशन में जयपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर की गई है. जयपुर मंडल में आने वाले 99 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर लगभग 150 क्यूआर डिवाइस लगा दी गई है. हरियाणा के रेवाड़ी समेत जयपुर, गांधीनगर, दुर्गापुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, सीकर, झुंझुनू समेत बाकी स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान ये सुविधा मिलेगी. अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस के जरिए आसानी से मिनटों में ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे.

छुट्टे पैसों की परेशानी से निजात :रेलवे में ट्रैवल करने वाले यात्री अब क्यू आर कोड को स्कैन कर किसी भी पेमेंट एप के जरिए आसानी से टिकट का पेमेंट कर सकेंगे. इस नई सुविधा से टिकट काउंटर पर टिकट लेने के दौरान लोगों को छुट्टे पैसों की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कई दफा यात्री के पास छुट्टे पैसे नहीं होते थे और टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें भी सामने आती रहती थी लेकिन अब यात्रियों को इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ में दिखा दिल्ली वाला "सीन", बेसमेंट में रीडिंग रूम चला रहे थे कई कोचिंग संस्थान

ये भी पढ़ें :अंबाला में डबल मर्डर से सनसनी, घर में मिली दो मासूम बहनों की लाश

ये भी पढ़ें :हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, CM नायब सिंह सैनी का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details