हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एटीएम हैक कर लोगों से करते थे ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच को किया गिरफ्तार - thugs Gang busted in Gurugram - THUGS GANG BUSTED IN GURUGRAM

Thugs Gang Busted In Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने एटीएम को हैक कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो युवतियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Thugs Gang Busted In Gurugram
Thugs Gang Busted In Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 6, 2024, 9:16 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो युवतियों के माध्यम से एटीएम मशीनों को हैक कर लोगों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह की दो युवतियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई युवतियों से आरोपियों ने Snap चैट के माध्यम से दोस्ती की थी. उन्हें अपनी बातों के जाल में उलझाकर उनसे एटीएम मशीन हैक कराई और वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. आरोपियों ने 4 वारदातों का खुलासा किया है.

गुरुग्राम में ठग गिरोह का भंडाफोड़: एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, सेक्टर-10 क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एटीएम को हैक करने की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि एटीएम मशीन के पावर स्विच पर एक चिप लगाकर मोबाइल से ऑपरेट किया जा रहा है. जब कोई व्यक्ति रुपए निकालने के लिए आता है तो आरोपी रिमोट के जरिए मशीन को उस वक्त बंद कर देते थे. जब मशीन से रुपये डिस्पैच होने वाले हों.

एटीएम को हैक कर करते थे चोरी: एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर जब लोग एटीएम से वापस चले जाते तो उसे ऑन कर आरोपी पैसे निकाल लेते थे. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अहसान, नंदिनी, महक, रईस व अशफाक को काबू किया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अहसान, रईस व अशफाक ने बताया कि वो नूंह के रहने वाले हैं और स्नैपचैट के माध्यम से इन दोनों लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. इनके जरिए उन्होंने एटीएम मशीन को हैक कराया.

कार और 23 हजार रुपये की नकदी बरामद: जब भी कोई रुपए निकालने आता था, तो दोनों युवतियां एटीएम के आसपास रहती थी. ये रुपये मशीन से बाहर डिस्पैच होने से पहले ही मशीन को बंद कर देती थी. जब यूजर वहां से चला जाता. मशीन को ऑन कर ये रुपयों को अपने पास रख लेती. फिलहाल पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में चार वारदातों को कबूला है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एमजी हेक्टर गाड़ी सहित करीब 23 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में हनीट्रैप केस में महिला गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर को दी धमकी, महिला पर कई संगीन आरोप, रिमांड पर पूछताछ जारी - Faridabad Honey Trap Case

ये भी पढ़ें- भिवानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 8 होटलों पर मारा छापा, हिरासत में 22 महिलाएं और 17 पुरुष - Sex Racket Busted In Bhiwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details