गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो युवतियों के माध्यम से एटीएम मशीनों को हैक कर लोगों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह की दो युवतियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई युवतियों से आरोपियों ने Snap चैट के माध्यम से दोस्ती की थी. उन्हें अपनी बातों के जाल में उलझाकर उनसे एटीएम मशीन हैक कराई और वारदातों को अंजाम देना शुरू किया. आरोपियों ने 4 वारदातों का खुलासा किया है.
गुरुग्राम में ठग गिरोह का भंडाफोड़: एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, सेक्टर-10 क्षेत्र में एक्सिस बैंक के एटीएम को हैक करने की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि एटीएम मशीन के पावर स्विच पर एक चिप लगाकर मोबाइल से ऑपरेट किया जा रहा है. जब कोई व्यक्ति रुपए निकालने के लिए आता है तो आरोपी रिमोट के जरिए मशीन को उस वक्त बंद कर देते थे. जब मशीन से रुपये डिस्पैच होने वाले हों.
एटीएम को हैक कर करते थे चोरी: एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर जब लोग एटीएम से वापस चले जाते तो उसे ऑन कर आरोपी पैसे निकाल लेते थे. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अहसान, नंदिनी, महक, रईस व अशफाक को काबू किया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अहसान, रईस व अशफाक ने बताया कि वो नूंह के रहने वाले हैं और स्नैपचैट के माध्यम से इन दोनों लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. इनके जरिए उन्होंने एटीएम मशीन को हैक कराया.