वाराणसीः दीपावली (Diwali 2024) पर झाड़ू खरीदकर घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. दीपावली के दिन इसका पूजन करने का विधान है. इसके साथ ही पुरानी झाड़ू को लोग फेंक देते हैं. चलिए आगे जानते हैं कि आखिर दीपावली के दिन पुरानी झाड़ू को फेंकना चाहिए या नहीं.
पुरानी झाड़ू को दीपावली के दिन न फेंके:पुरानी झाड़ू को दीपावली के दिन कतई नहीं फेंकना चाहिए. मान्यता है कि इससे लक्ष्मी चली जाती है. दरअसल, आप जब नई झाड़ू लाते हैं तो पहले दीपावली के दिन इसका पूजन करें. इसके बाद अगले दिन से इस झाड़ू का इस्तेमाल करना शुरू करें.
पुरानी झाड़ू को कब हटाना चाहिए: दीपावली और परेवा के बाद आप किसी भी दिन पुरानी झाड़ू को हटा सकते हैं. कोशिश करके झाड़ू को कूड़े इधर-उधर मत फेंके. झाड़ू को किसी पीपल के वृक्ष के आसपास या फिर किसी ऐसे स्थान पर रख दें जहां गंदगी न हो. मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है.
आखिर झाड़ू में क्यो बताया जाता है वास: झाड़ू को घर से नकारात्मक ऊर्जा को हटाने का स्त्रोत माना गया है. झाड़ू घर में सुख समृद्धि और बरकत लाती है. इस वजह से झाड़ू को अच्छे से इस्तेमाल कर साफ-सुथरे स्थान पर रखना चाहिए. झाड़ू को किसी गंदे स्थान पर नहीं रखना चाहिए. बता दें कि हिंदू धर्म में झाड़ू को बेहद पवित्र माना जाता है. इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है.
झाड़ू कब खरीदनी चाहिएःमत्स्य पुराण के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में बरकत रहती है. धनतरेस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है.
झाड़ू को कभी खड़ा न रखेंः झाड़ू को कभी भी खड़ी अवस्था में नहीं रखना चाहिए. इसे माता लक्ष्मी का अपमान माना जता है. झाड़ू पर पैर या जूते-चप्पल रखने से भी बचना चाहिए. झाड़ू को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर लेटी अवस्था में रखना चाहिए.
(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है)
ये भी पढ़ेंः अयोध्या दीपोत्सव में बना विश्व रिकॉर्ड; 25 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, 1,121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती