दंतेवाड़ा: गीदम पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा है. पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में एक जगह जमा हुए थे. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि गीदम इलाके में तीन बदमाश हथियारों के साथ जमा हुए हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सायबर सेल को खबर की. सायबर सेल की मदद से बदमाशों के मोबाइल का लोकेशन चेक किया गया. तीनों बदमाशों का लोकेशन एक ढाबे में मिला. पुलिस ने तुरंत मौके पर रेड कर तीनों को हथियारों के साथ दबोच लिया.
हथियारों के साथ दंतेवाड़ा में पकड़े गए तीन बदमाश, दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद - youths arrested with pistol
दंतेवाड़ा में मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाश पकड़े गए हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
![हथियारों के साथ दंतेवाड़ा में पकड़े गए तीन बदमाश, दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद Three youths arrested with pistol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-01-2024/1200-675-20557382-thumbnail-16x9-giraftar.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 20, 2024, 10:25 PM IST
हथियार के साथ पकड़े गए तीन बदमाश: ढाबे से जिन तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा उनकी जब तलाशी ली गई तो उनके पास दो पिस्टल और दस जिंदा कारतूस मिले. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम विक्रम कुमार यादव, युवराज उईके और किशन ठाकुर बताए. पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगाल रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही कि इनका कुछ पुराना क्राइम रिकार्ड तो नहीं है. पकड़े गए तीनों बदमाशों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया.
बस्तर में हाई अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान चला रहा है. सुरक्षा एजेंसिया लगातार नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने के लिए भी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर रहे हैं. सरकार बदलने के बाद से प्रशासन को सख्त हिदायत मिली है कि अपराध और कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस रखा जाए. पुलिस भी लगातार मुखबिरों की मदद से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन और हाट बाजारों में चेकिंग अभियान चला रही है.