देवघर:नशे के खिलाफ देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में छापेमारी कर तीन युवकों के पास से पांच पुड़िया में लगभग 25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
देवघर एसडीपीओ ने दी जानकारी
देवघर एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में तीन युवकों के द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर घोरमारा में छापेमारी की गई. जिसमें तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पांच पुड़िया यानी 25 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 50 हज़ार रुपये आंकी गई. साथ ही उनके पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच में यह पता चला कि ये सभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल और अन्य जिलों के रास्ते से ब्राउन शुगर को देवघर लाकर यहां खरीद बिक्री करते थे और ये खुद भी ब्राउन शुगर के एडिक्ट हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का नेक्सस देवघर मे तोड़ा जा सके.
गिरफ्तार युवकों का है आपराधिक इतिहास