नोएडा : सोशल मीडिया पर छाने का खुमार लोगों में ऐसा चढ़ा है कि इसकी कोई लिमिट नहीं है. आए दिन कभी स्टंट तो कभी बीच सड़क पर डांस और अश्लील हरकते करते वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सेक्टर-18 में देखने को मिला है. जहां तीन युवक बीच सड़क पर अपहरण की रील्स का वीडियो शूट कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही सेक्टर-20 पुलिस ने तीनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग के तहत कार्रवाई की.
युवकों से लिखित में लिया गया है कि आगे से वह ऐसा नहीं करेंगे, इस आधार पर उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इन युवकों की पहचान अजीत निवासी सर्फाबाद, दीपक निवासी बरौला, अभिषेक निवासी बरौला के रूप में हुई है. दरअसल, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद किया और इसे यह लिखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया कि नोएडा की व्यस्त मार्केट से एक युवक का अपहरण हो गया है. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई. जांच में पता चला कि मार्केट से किसी युवक का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि रील्स बनाने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे. युवक रविवार को कार लेकर इंस्टाग्राम पर किडनैपिंग थीम पर रील्स बनाने के लिए पहुंचे थे.