उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर; हल्दी कार्यक्रम से लौट रहीं देवरानी, जेठानी और बहू की मौत, 4 घायल

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत, ट्रक की टक्कर से ऑटो चिपका, फिरोजाबाद में भी दो की मौत

Etv Bharat
बुलंदशहर में सड़क हादसा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

बुलंदशहरःजिले में देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और टेंपो की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मरने वालों में देवरानी, जेठानी और बहू शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, परिवार एक रिश्तेदारी में हल्दी कार्यक्रम से एक ऑटो में 9 लोग सवार होकर लौट रही थी. इसी बीच कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात 8.20 बजे ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की ऑटो में टक्कर लगते ही सभी लोग सड़क पर गिर गए. हादसा होते देख आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. चारों तरफ खून ही खून फैल गया. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गया. ऑटो में पीछे बैठी एक महिला बुरी तरह फंस गई. जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो गई. घायल संविदा ने बताया,हम ऑटो में 8-9 लोग आ रहे थे. रास्ते में ऑटो चालक ने तेल डलवाया और मेन रोड पर आ गया. इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद क्या हुआ, हमें याद नहीं. हम लोग हल्दी प्रोग्राम में गए थे. अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

स्कूटी में टक्कर मारने के बाद 1 किलोमीटर तक कार से घसीटा, निकलती रही चिंगारियां
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, स्कूटी कार में फंस गई, लेकिन चालक नहीं रुका. कार के आगे फंसी स्कूटी से चिंगारियां निकलती रहीं. राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया. सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीक के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. चौकी प्रभारी कल्ली पश्चिम प्रभात बालियान ने बताया कि संजय नगर निवासी रेहान और आमिर किसान पथ के रास्ते अपने ननिहाल कल्ली पूरब के घाघे गांव जा रहे थे. कल्ली पश्चिम के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे वह दोनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. कार चालक चंद्र प्रकाश सिंह (70) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज से तिवारी गंज वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है.


दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो घायलों की हालत गंभीर
वहीं, फिरोजाबाद के रजावली थाना क्षेत्र में एटा रोड पर गांव रजावली और पिपरौली के मध्य में सड़क हादसा हो गया. स्थानीय निवासियों के मुताबिक गुरुवार की रात यहां तेज रफ़्तार से चल रहीं दो बाइकें आपस मे टकरा गई. हादसा इतना वीभत्स था कि बाइक सवार चारों लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए. मौके पर पहुंची रजावली थाना पुलिस चारों लोगों को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. एक बाइक पर जय किशन निवासी लोहिया अपने बेटे नकुल के साथ कहीं से लौट रहा था. हादसे में जय किशन की मौत हुई है जबकि नकुल घायल है. दूसरी बाइक पर सवार लोग एटा के रहने वाले विकास और सुमित थे. जिनमें से विकास की मौत हुई है. सुमित गंभीर रूप से घायल है. सीओ टूण्डला अनिवेश कुमार ने बताया कि रजावली थाना क्षेत्र में दो बाइकों के आपस मे टकराने से दो लोगों की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: पिकअप और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details