हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के पूर्बनी गांव में गोलीकांड, 3 महिलाओं को लगी गोली, आरोपी परिवार का ही सदस्य - Kinnaur firing case - KINNAUR FIRING CASE

किन्नौर जिले के पूर्बनी गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी दो बहन और एक भतीजी के ऊपर फायरिंग कर दी. इस गोलीकांड तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर रिकांगपिओ पुलिस थाना ले गई है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

किन्नौर के पूर्बनी गांव में गोलीकांड
किन्नौर के पूर्बनी गांव में गोलीकांड

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 8:02 PM IST

किन्नौर:हिमाचल प्रदेश केकिन्नौर जिले में हुए गोलीकांड में 3 महिलाओं को गोली लगी है. मामला किन्नौर जिले के पूर्बनी गांव का है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने आपसी कहासुनी में अपनी दो बहन और एक भतीजी पर गोली चला दी. जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे की अगुवाई में पुलिस जवान और स्पेशल क्युआरटी की टीम पहुंची. इस दौरान आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. ऐसे में पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. आरोपी को पूछताछ के लिए रिकांगपिओ पुलिस थाना ले जाया गया है. साथ ही पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर रही है.

घायल महिलाओं के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार पूर्बनी गांव में आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी किसी बात को लेकर भतीजी और दो बहनों के साथ उलझ गए. जिसके बाद आरोपी ने बंदूक से तीनों पर गोली चलाई और सबको घायल कर दिया. इस दौरान मौके पर गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण और तीनों महिलाओं के परिजन वहां पहुंचे. जहां ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने देखा की मौके पर तीनों महिलाओं का शरीर खून से लतपथ है. ऐसे में परिवार के लोगों ने जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया और घायल तीनों महिलाओं को उपचार के लिए रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय भेजा.

बता दें कि गोली मारने वाला आरोपी और जिन महिलाओं को गोली लगी दोनों के परिवार अलग-अलग रहते हैं. इससे पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच लड़ाई झगड़े होने की ग्रामीणों ने जानकारी दी है. फिलहाल मामले में छानबीन किया जा रहा है. तीनों घायल महिलाओं को गंभीर अवस्था में प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार करवाने के बाद शिमला एयर लिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 यात्री घायल, टांडा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details