किन्नौर:हिमाचल प्रदेश केकिन्नौर जिले में हुए गोलीकांड में 3 महिलाओं को गोली लगी है. मामला किन्नौर जिले के पूर्बनी गांव का है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने आपसी कहासुनी में अपनी दो बहन और एक भतीजी पर गोली चला दी. जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे की अगुवाई में पुलिस जवान और स्पेशल क्युआरटी की टीम पहुंची. इस दौरान आरोपी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. ऐसे में पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. आरोपी को पूछताछ के लिए रिकांगपिओ पुलिस थाना ले जाया गया है. साथ ही पुलिस ने बंदूक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर रही है.
घायल महिलाओं के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार पूर्बनी गांव में आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी किसी बात को लेकर भतीजी और दो बहनों के साथ उलझ गए. जिसके बाद आरोपी ने बंदूक से तीनों पर गोली चलाई और सबको घायल कर दिया. इस दौरान मौके पर गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण और तीनों महिलाओं के परिजन वहां पहुंचे. जहां ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने देखा की मौके पर तीनों महिलाओं का शरीर खून से लतपथ है. ऐसे में परिवार के लोगों ने जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया और घायल तीनों महिलाओं को उपचार के लिए रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय भेजा.