झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में वज्रपात से तीन महिलाओं की मौत, एक गंभीर - Three women died due to lightning

Lightning in Palamu. पलामू के लेस्लीगंज इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

three-women-died-due-to-lightning-in-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 10:42 PM IST

पलामू:जिले में सोमवार को वज्रपात की घटना सामने आई है. वज्रपात में पलामू के लेस्लीगंज के इलाके में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में धान रोपनी का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई. तभी धान रोपनी कर रही तीन महिलाएं चपेट में आ गई. तीनों महिलाओं को इलाज के लिए गंभीर हालत में लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रेफर कर दिया था. जहां एमएमसीएच के डॉक्टर ने कविता देवी एवं सविता देवी को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक महिला की पहचान पहाड़ी कला गांव के रहने वाली कविता देवी और नौगढ़ की रहने वाली सविता देवी के रूप में हुई.

जबकि दूसरी घटना पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से 15 वर्षीय किरण कुमारी की मौत हो गई. किरण कुमारी घर के बाहर थी. इसी क्रम में वज्रपात की घटना हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रखा गया. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते बताया कि वज्रपात की घटना में तीनों महिलाओं की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details