हाथरस: हाथरस में मंगलवार को गंदगी और जलभराव के विरोध में लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया. यहां तीन महिलाएं पानीं की टंकी पर चढ़ गयीं. जब प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली, तो वो भी मौके पर पहुंचे. आश्वासन के बाद महिलाएं पानी की ठंकी से नीचे उतरीं.
हाथरस में तीन महिलाएं रास्ते में जलभराव और गंदगी की समस्या को लेकर मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं. सासनी के मोहल्ला बिजली घर में कई महीनों से गंदगी और जल भराव की समस्या बनी हुई है. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित शिकायतें दीं. इसके बावजदू उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मंगलवार को इस मोहल्ले के आसपास के काफी संख्या में लोग तहसील पहुंचे. इनमें से तीन महिलाएं पानी टंकी पर चढ़ गईं. प्रशासन को इस मामले की जानकारी हुई, तो हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद इन महिलाओं को नीचे उतरा गया.
इस मोहल्ले की रहने वाली गौरी ने कहा कि उनके घर में शादी है, लेकिन सड़क बनाने के नाम पर उसके प्लॉट में पानी काट दिया गया. अब वहां टेंट कैसे लग पाएगा. यदि उनके पास पैसा होता, तो शादी के लिए धर्मशाला ले लेतीं. वहीं मनोरमा सिंह ने कहा कि बिजली घर पर पानी भरा हुआ है. बिजली घर से बनगड़ और बिजहारी जाने वाले रास्तों पर पिछले 4-5 महीनों से पानी भरा हुआ है. इस संदर्भ में कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं. तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिए गए, उनका निस्तारण कागजों पर ही हो जाता है. एसडीएम ने उनसे कहा है कि तुम लोगों को उकसा रही हो, तुम पर मर्डर का केस लगवाउंगा.
मौके पर एसडीएम सासनी रवेन्द्र कुमार और सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्रा पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को किसी तरह समझाकर नीचे उतरवाया. सासनी के एसडीम रवेन्द्र कुमार ने कहा पानी की टंकी पर महिलाएं अचानक चढ़ गई थीं. शायद कुछ लोगों के उकसाने पर उन्होंने ऐसा किया था. थोड़ी देर में उन्हें उतार लिया गया था. इनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेशकों से सीएम योगी बोले- यूपी आकर निवेश करें, सुरक्षा, सम्मान और सुविधा हम देंगे