आगरा:तापमान बढ़ने के साथ ताज महल में पर्यटकों के बीमार होने का सिलसिला जारी है. ताजमहल घूमने आए गुरुवार दोपहर को अचानक तीन पर्यटक बेहोश हो गए.एएसआई और सीआईएसएफ की टीम ने तीनों ही पर्यटक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां से घर के लिए रवाना कर दिया.
बता दें कि आगरा में गुरुवार सुबह तापमान एकदम गिर गया. तेज हवा चली. जिससे ठंडक का अहसास हुआ. लेकिन दोपहर को तेज धूप निकलते ही आगरा का अधिकतम पारा 33°C पहुंच गया है. जिससे दिन में गर्मी बढ़ गई है. इसी बीच बिहार से ताजमहल देखने आईं 80 वर्षीय कमला देवी की पैदल चलने और गर्मी से तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़ीं. उनके हाथ और पैर में चोट आई. उन्हें एएसआई और सीआईएसएफ जवानों ने डिस्पेंसरी तक पहुंचाया. इसके साथ ही फर्रुखाबाद के ताजपुर निवासी 22 वर्षीय अनीश कुमार भी घूमते समय बेहोश होकर गिर गए. उन्हें ताजमहल में ही प्राथमिक इलाज दिया गया.