झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉडल स्कूल इचाक में तीन शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति, ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान - Model School - MODEL SCHOOL

Students protest in Hazaribag.मॉडल स्कूल इचाक के विद्यार्थियों की अब पढ़ाई बाधित नहीं होगी. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल में तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया है.

Teachers Deputed In Model School
मॉडल स्कूल इचाक. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 10:20 PM IST

हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड में संचालित मॉडल स्कूल की दुर्दशा पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने धरना दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद प्रशासन ने मामले में त्वरित पहल करते हुए तीन शिक्षकों की मॉडल स्कूल में प्रतिनियुक्ति कर दी है.

मॉडल स्कूल इचाक में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जानकारी देते डीईओ प्रवीण रंजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी के निर्देश पर तीन शिक्षकों की विद्यालय में हुई प्रतिनियुक्तिः डीईओ

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने बताया कि मॉडल स्कूल इचाक के विद्यार्थियों ने गुरुवार को स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर धरना दिया था. विद्यार्थियों का कहना था कि शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है.मामले की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर तीन शिक्षकों की विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई है. अब मॉडल स्कूल में कुल छह शिक्षक और एक कंप्यूटर के शिक्षक हो गए हैं. अब स्कूल में पढ़ाई सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी.

चार शिक्षकों के भरोसे चल रहा था मॉडल स्कूल

बताते चलें कि मॉडल स्कूल इचाक में 128 विद्यार्थी पढ़ते हैं. विद्यालय में सातवीं से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई होती है. इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होने के कारण विद्यालय के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे थे. महज चार शिक्षकों के भरोसे ही विद्यालय चल रहा था. जिसमें एक कंप्यूटर के शिक्षक पदस्थापित हैं. वहीं एक शिक्षक को डिप्टेशन पर पर गए थे, जिन्हें अब वापस स्कूल बुला लिया गया है. डीईओ ने बताया कि कई बार विभाग को विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक शिक्षक नहीं मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details