नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लड़कियों को ब्लैकमेल देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है. इस मामले में चार लड़के और 11 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की, जिसमें से दो स्पा सेंटर संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम में इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, तीन स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की जहां पर देह व्यापार चलाया जा रहा था. मौके से चार लड़के और 11 लड़कियों भी मिली हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें ब्लैकमेल करके स्पा सेंटर में लाया गया था और उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें किस तरह ब्लैकमेल किया जा रहा था. तीन में एक स्पा सेंटर मॉल में, जबकि दो अन्य अलग-अलग मार्केट में चलाए जा रहे थे, जिसकी पुलिस को शिकायत मिली थी. एसीपी ने बताया कि तीन में से दो स्पा की संचालक खुद महिलाएं हैं, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरी फरार है.