हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चाकू दिखाकर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कराने और मोबाइल लूटने वाले 3 गिरफ्तार, पहले भी कई मामले दर्ज - ROBBERS ARRESTED IN GURUGRAM

गुरुग्राम में चाकू दिखाकर गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कराने और मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Three robbers arrested in Gurugram
गुरुग्राम में लूट के आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 5:12 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 7:17 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 1 कार, 1 चाकू और एक मोबाइल फोन समेत एक हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रह चुका है.

हथियार के बल पर लूट:दरअसल, बीती 6 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी झाड़सा, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत साइबर पार्क सेक्टर-39, में दी थी. शिकायत में बताया गया था कि गुरुग्राम से 3 व्यक्तियों द्वारा चाकू के बल पर शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीनकर गूगल-पे का पासवर्ड पता करके रुपये ट्रांसफर करने और मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई, जिस पर गुरुग्राम पुलिस में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

3 आरोपी गिरफ्तार: वहीं, शिकायत मिलने पर गुरुग्राम पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में 3 आरोपियों को सोहना गुरुग्राम रोड के नजदीक एलेन टॉवर सेंटर से काबू किया. आरोपियों की पहचान पुनीत निवासी गांव बादशाहपुर, गुरुग्राम तथा हिमांशु गुल्लू निवासी भीम नगर सोहना, गुरुग्राम और निखिल शर्मा निवासी सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है.

पहले भी रह चुका है आपराधिक रिकॉर्ड: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला है. आपराधिक रिकॉर्ड में खुलासा हुआ है कि आरोपी पुनीत पर शस्त्र अधिनियम, चोरी का सामान रखने समेत विभिन्न धाराओं के तहत 3 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं. आरोपी निखिल शर्मा पर चोरी करने से संबंधित 1 मामला गुरुग्राम में और आरोपी हिमांशु पर चोरी करने समेत विभिन्न धाराओं में 3 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस सख्त, बीते साल 26 हजार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में साइबर ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार, 83 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप, देशभर में 8818 शिकायतें दर्ज

Last Updated : Jan 12, 2025, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details