गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 1 कार, 1 चाकू और एक मोबाइल फोन समेत एक हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रह चुका है.
हथियार के बल पर लूट:दरअसल, बीती 6 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी झाड़सा, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत साइबर पार्क सेक्टर-39, में दी थी. शिकायत में बताया गया था कि गुरुग्राम से 3 व्यक्तियों द्वारा चाकू के बल पर शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीनकर गूगल-पे का पासवर्ड पता करके रुपये ट्रांसफर करने और मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई, जिस पर गुरुग्राम पुलिस में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
3 आरोपी गिरफ्तार: वहीं, शिकायत मिलने पर गुरुग्राम पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में 3 आरोपियों को सोहना गुरुग्राम रोड के नजदीक एलेन टॉवर सेंटर से काबू किया. आरोपियों की पहचान पुनीत निवासी गांव बादशाहपुर, गुरुग्राम तथा हिमांशु गुल्लू निवासी भीम नगर सोहना, गुरुग्राम और निखिल शर्मा निवासी सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है.