रामगढ़ः 22 फरवरी को रामगढ़ में हाजत में मौत के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. जिसमें तीन पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड किये गये हैं. इनमें से दो एएसआई और एक थाना के मुंशी हैं. इसके अलावा इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.
इस मामले को लेकर काफी बवाल होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. साथ ही साथ प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और 50 घंटे के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा परिजनों से शनिवार को मुलाकात कर उन्हें ढांढस बढ़ाया और न्याय करने की मांग की. इसके बाद अंचल अधिकारी ने नियम अनुसार उनकी 6 मांगों को पूरा करने के लिए लिखित आश्वासन दिया.
अब इस पूरे मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी बड़ी कार्रवाई की है, उन्होंने दो एएसआई और रामगढ़ थाना के मुंशी को सस्पेंड कर दिया. जिनमें युवक को पकड़ कर थाना लाने वाले एएसआई संजय कुमार सिंह, गुरुवार को थाना में ड्यूटी ओडी पदाधिकारी उदय यादव और थाना के मुंशी शामिल है. इसके साथ ही इस कांड की जांच अब सीआईडी कर रही है और मामले की न्यायिक जांच सीजीएम अपने स्तर कराएंगे.