झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेवी वसूलने जा रहे तीन पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, लूटी गई दो बाइक भी बरामद - Three PLFI Naxalites Arrested In Khunti - THREE PLFI NAXALITES ARRESTED IN KHUNTI

PLFI Naxalites. तोरपा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में शुक्रवार को पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस को गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 4 मोबाइल, पीएलएफआई संगठन के विस्तार के प्रेस विज्ञप्ती और दो बाइक बरामद किए गए हैं.

three-plfi-naxalites-arrested-while-collecting-levy-in-khunti-jharkhand
पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 9:25 PM IST

खूंटी: जिले में पीएलएफआई के नक्सली अपनी जीविकोपार्जन के लिए राशन दुकानदारों से लेवी वसूली करते थे. इस मामले में तोरपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राहुल साहू, बालेश्वर साहु उर्फ बुधु, लुकस होरो उर्फ लुका के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस को गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 4 मोबाइल, पीएलएफआई संगठन के विस्तार के प्रेस विज्ञप्ती और दो बाइक बरामद किया गया है. पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस की बढ़ती दबिश का नतीजा है कि पीएलएफआई नक्सली अब बैकफुट पर है.

हालांकि संगठन से जुड़े कुछ टॉप नक्सली और उसके दस्ता सदस्य संगठन विस्तार में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों से लेवी लेने का काम करते हैं और प्रेस मीडिया के जरिये अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस ने एक प्रेस रिलीज बरामद किया है, जिसमें संगठन से जुड़े कार्यों सहित क्षेत्र में संगठन का वर्चस्व कायम है. इससे संबंधित रिलीज स्थानीय पत्रकारों के जरिये खबर प्रकाशित करवाना भी चाहता था. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

एन्टी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीनों नक्सली

गिरफ्तारी का खुलासा तोरपा डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने की है. डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली लेवी वसूलने के लिए गोविदंपुर इलाके में घूम रहे हैं. सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. तोरपा और जरियगड़ थाना की पुलिस के अलावा खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बनायी गई, जिसमें खिस्तोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियगड़ थाना प्रभारी आदित्य कुमार, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय, खूंटी थाना के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सअनि तारकेश्वर साह गौड समेत जरियगड़ और तोरपा जरियागढ़ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

इसके बाद टीम द्वारा गोविदंपुर भाया कैंची मोड़ पर सघन एन्टी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेजी से जा रहे थे तभी सड़क पर पुलिस को देख घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे लेकिन गठित टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मौके पर तलाशी लेने के दौरान पीएलएफआई संगठन से जुड़े दस्तावेज बरामद किया.

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लूटपाट सहित रंगदारी एवं लेवी वसूली का कार्य करता है. डीएसपी ने बताया कि इनके सरगना समेत अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उनलोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार नक्सलियों का पहले से कई मामले दर्ज है और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:एएसआई गोली मारकर हत्या मामले में लोहरदगा पहुंचे डीआइजी, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details