झालावाड़:जिले के गागरोन स्थित कालीसिंघ नदी की रपट से तीन दिन पहले असंतुलित होकर बहे बाइक सवार 3 लोगों के शव एसडीआरएफ टीम ने शनिवार को बरामद कर लिए. इनमें दो युवक व एक युवती थी. एसडीआरएफ टीम गत तीन दिनों से लगातार सर्च आपरेशन चला रही थी.
मंडावर थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि गागरोन में गत दिनों मांगरोल निवासी इरफान अपनी पत्नी साजिदा के साथ जियारत करने पहुंचा थे. उनके साथ उनका परिचित मनीष गुर्जर भी था. रास्ते में कालीसिंघ पुलिया पर पानी था. इसके बावजूद वे मनीष की बाइक पर बैठकर नदी पार करने लगे. दोनों मनीष गुर्जर की बाइक के पीछे बैठकर पुलिया पार कर रहे थे. इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों नदी में जा गिरे.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा पहुंचा कालीसिंध नदी में बहे लोगों का मामला, 24 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जिले की एसडीआरएफ टीम को बुलवाकर 3 लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीनों को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली. एसडीआरएफ टीम भी बचाव कार्य में जुट गई. बचाव कार्य पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और एसडीएम संतोष मीणा नजर बनाए हुए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन इरफान, साजिदा एवं मनीष गुर्जर तीनों के शव को एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला लिया. विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में नदी में बहे लोगों को जल्द ढूंढ निकालने के लिए प्रदेश सरकार से एक्सपर्ट गोताखोर लगाकर सर्च अभियान तेज करने की गुहार लगाई थी. विधानसभा में मामला पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे.