राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक ही बाइक पर सवार थे चार लोग, वाहन की टक्कर से परिवार के तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

धौलपुर जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक एक ही बाइक पर जा रहे थे.

Road Accident in Dholpur
सड़क हादसा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 3:24 PM IST

धौलपुर:मनिया थाना इलाके में बुधवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुआ का बाग चौराहे के नजदीक एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार देवर, भाभी एवं भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा दूर जाकर गिरा. इससे वह बाल बाल बच गया.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र राकेश अपनी भाभी 21 वर्षीय नूतन उर्फ नत्थो पत्नी सोनू और भतीजी 7 वर्षीय अनुष्का एवं एक भतीजे को बाइक पर बिठाकर डडोली गांव में किसी धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहा था. बाइक जैसे ही सुआ का बाग चौराहे के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में विकास, नूतन एवं अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा दूर जाकर गिर गया. जिससे वह बच गया. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें: राजसमंद में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 यात्री हुए घायल

थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. तीनो शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से मनिया के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया. मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि टक्कर से बाइक सवार देवर भाभी एवं एक भतीजी की मौत हुई है. ​टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका. चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाही जान पर पड़ी भारी: उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे बाइक सवारों की लापरवाही भी सामने आई है. एक ही बाइक पर चार लोग बैठे थे. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, जबकि नियमानुसार बाइक सवारों के लिए हेलमेट जरूरी है. बाइक पर दो से ज्यादा लोग भी नहीं बैठ सकते.

चिड़ावा में हादसे में युवक की मौत:झुंझुनू जिले के चिड़ावा में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार अनस और नाजिम बाइक से चिड़ावा से बाहर जा रहे थे. तभी पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. नर्सिंग स्टाफ अंकित निर्मल व ड्राइवर मनेंद्र सिंह घायलों को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे. हादसे के बाद घायलों को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉ जेपी धायल ने अनस को मृत घोषित कर दिया, जबकि नाजिम को गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details