उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड की दोस्त से नजदीकियां प्रेमी को नहीं हुई बर्दाश्त, गला रेतकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार - FRIEND MURDER IN HARIDWAR

हरिद्वार पुलिस ने विनीत हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

FRIEND MURDER IN HARIDWAR
गर्लफ्रेंड की दोस्त से नजदीकियां प्रेमी को नहीं हुई बर्दाश्त (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 7:58 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 8:03 PM IST

हरिद्वार:12 जनवरी से लापता विनित पाल की उसी के तीन दोस्तों ने हत्या की है. पुलिस ने विनित पाल के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह मुख्य आरोपी की प्रेमिका का विनित के साथ अफेयर होना बताया गया है. हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि विनित पाल के भाई बिजेंद्र पाल ने सिडकुल थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में बिजेंद्र पाल ने बताया कि उनका बेटा विनित पाल (24) 12 जनवरी शाम को घर से सब्जी लेने गया था, लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं लौटा. तभी से विनित का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.

आखिरी बार बाइक पर दोस्तों के साथ देखा गया विनीत: पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच में सामने आया है कि 12 जनवरी को विनित दो लोगों के साथ बाइक पर कही गया था. बाइक सवार लोगों की पहचान अंकुश पुत्र सुशील और सचिन पुत्र रामनिवास के रूप में हुई. दोनों यूपी के जिला मुजफ्फनगर के रहने वाले है. दोनों विनित के दोस्त है.

मुख्य आरोपी ने कबूल किया जुर्म: पुलिस के मुताबिक उन्होंने अंकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनसे सारा सच उगल दिया और बताया कि उसने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर विनित की हत्या की है. पुलिस के अनुसार अंकुश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुछ समय पहले अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए उसने विनीत का मोबाइल फोन लिया था. इसके बाद विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी. विनीत से बातचीत शुरू होने के बाद उसकी प्रेमीका ने उससे अपना नाता तोड़ लिया.

शराब पिलाने के बाद रेता गला: पुलिस का कहना है कि विनीत अक्सर इसी बात पर अंकुश का मजाक भी उड़ाया करता था. इसीलिए अंकुश अपने दोस्तों सचिन और जॉनी के साथ मिलकर विनित के हत्या की योजना बनाई. योजना के अनुसार तीनों विनीत को शराब पिलाने के बहाने डैंसो चौक से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर ले गए.

पुलिस के अनुसार पहले चारों ने शराब पी और फिर विनीत का चाकू से गला रेत दिया. आखिर में आरोपियों ने विनीत का सिम तोड़ देने के बाद नहर में फेंक दिया. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल, चाकू, मृतक के मोबाइल की बैट्री का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, खाली शराब की बोतल और मृतक की चप्पल बैटरी बरामद हुई है.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 16, 2025, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details