नालंदा:बिहार के नालंदा में मां-बेटे की डूबने से मौतहो गई. घटना सिलाव थाना क्षेत्र की है. जहां कहटैन घेरवा खंधा में मां-बेटे की नदी में तैरती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के केसरी बिगहा गांव निवासी कमलेश प्रसाद की 49 वर्षीय पत्नी सबिता देवी और 12 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार उर्फ सौरभ के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.
धान निकालने खेत गए थे मां-बेटे:घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सबिता देवी अपने बेटे बंटी कुमार उर्फ सौरभ के साथ सोमवार दोपहर को हर रोज की तरह नदी पार कर खेत में धान रोपनी के लिए जा रही थी. उसी दौरान दोनों नदी में डूब गए. काफी देर तक जब दोनों मां-बेटे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. थक-हारकर परिजन देर रात घर लौट आए.
नदी में तैरती मिली दोनों की लाश:वहीं, मंगलवार सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो मां-बेटे की लाश को नदी में छहलाता देखा. जिसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर मृतक के शवों को बाहर निकालने की कोशिश की. साथ ही परिजनों और स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
"कल 5 बजे शाम को धान निकालने के लिए मां-बेटे घर से निकले थे लेकिन 6 बजने के बाद भी दोनों घर नहीं लौटे तो हमलोगों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. रात को निराश होकर हमलोग घर आ गए. आज सुबह बाथरूम के लिए निकले तो नदी में लाल साड़ी पहनी महिला की लाश दिखी. पास में सौरभ का हाथ दिखा, उसके बाद दोनों के शवों को बाहर निकाले."- राकेश कुमार, मृतक के परिजन