गिरिडीहः जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आर्मी का एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए. जिसमें गंभीर रुप से घायल आर्मी जवान और उनकी पत्नी कुसुम देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में आर्मी जवान मिथिलेश यादव, उनकी पत्नी कुसूम देवी व साली अनीशा कुमारी घायल हो गए. तीनों एक बाइक पर सवार होकर डुमरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रोड पर अचानक जानवर के दौड़कर बीच सड़क आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए. आर्मी जवान बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के उपरैली बोदरा के रहने वाले हैं. वे अपनी पत्नी और साली को परीक्षा दिलाने के लिए डुमरी जा रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया.
मंगलवार रात हुए हादसे में दो मजदूर की मौत
मंगलवार देर रात पुरानी जीटी रोड बायपास में सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों स्कूटी पर सवार होकर काम कर के वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे एक की घटनास्थल पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में करम महतो और कोकील महतो शामिल है. दोनों बगोदर अंतर्गत माहुरी गांव का रहने वाले थे. दोनों का पोस्टमार्टम बगोदर में किए जाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.