राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : भिवाड़ी में सिगड़ी जलाकर सोए पिता-पुत्र और दोस्त की मौत, जानें पूरा मामला - 3 DIED OF SUFFOCATION IN KHAIRTHAL

सिगड़ी जलाकर कमरे में सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

3 died of suffocation in Khairthal
तीन लोगों की दम घुटने से हुई मौत (ETV Bharat Khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 6:25 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 6:59 PM IST

खैरथल: भिवाड़ी में कमरे में पिता-पुत्र और बेटे का दोस्त सिगड़ी जलाकर सोए थे. सुलगती सिगड़ी से बनी गैस के चलते तीनों की दम घुटने से मौत हो गई. जब तीनों लोग दोपहर तक नहीं जागे, तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा, तो तीनों मृत मिले. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों के शवों को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज नरेश यादव ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले धनंजय अपने बेटे अंकित के साथ नगलिया की मनीष कॉलोनी में रहता था. रात के समय धनंजय अपने बेटे अंकित और अंकित का पड़ोसी दोस्त अभिषेक राय रात के समय मकान में थे. ज्यादा सर्दी होने के कारण मकान के अंदर सिगड़ी जलाई और जलती सिगड़ी को छोड़कर तीनों सो गए. रात के समय सुलगती सिगड़ी से गैस बनी और तीनों बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत तीनों का दम घुटने से मौत हो गई. जब रविवार सुबह 10 बजे पड़ोसियों ने आकर देखा, तो मकान बंद मिला. पड़ोसियों को शक हुआ तो मकान का दरवाजा तोड़ा. अंदर जाकर लोगों ने देखा, तो तीनों ही मृत पाए गए. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें:जयपुरः दुकान में सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत - जयपुर कमिश्नरेट

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम: पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, भिवाड़ी में सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई सिगड़ी से एक रात में तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रात के समय मे आग जलाकर ना रखें, वरना जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है.

Last Updated : Jan 12, 2025, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details