राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, तीन लोगों की मौत - DAUSA ROAD ACCIDENT

दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 9:05 PM IST

दौसा :जिले के मेहंदीपुर बालाजी में नेशनल हाईवे-21 पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने कार में आगे बैठे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना तब हुई जब नमकीन और कुरकुरे से भरा एक अनियंत्रित ट्रक बालाजी मोड़ चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पहले एक पिकअप वाहन से टकराया और फिर लहराते हुए कार पर जा गिरा.

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी :थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहा था. ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ. सड़क किनारे खड़ी कार में बैठे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बालाजी मोड़ के पास मौजूद दुकानदार राकेश ने बताया कि ट्रक जयपुर से बालाजी मोड़ की ओर आ रहा था. रास्ते में ट्रक ने पहले एक फलों से भरी पिकअप को टक्कर मारी, लेकिन पिकअप चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. इसके बाद ट्रक लहराते हुए महुवा रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया. कार में आगे बैठे दो लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पीछे की सीट पर बैठे तीन लोग बुरी तरह से कार में फंस गए.

थाना प्रभारी गौरव प्रधान (ETV Bharat Dausa)

इसे भी पढ़ें-कुचामन में देर रात कार पलटने से लगी आग, हादसे में एक की मौत, 2 घायल

क्रेन से बचाव कार्य :घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना और थाना प्रभारी गौरव प्रधान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य के लिए दो जेसीबी और एक क्रेन बुलाई गई. लगभग 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला गया. कार की छत को जेसीबी की मदद से ऊपर उठाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद तीनों घायलों को तत्काल सिकराय अस्पताल भेजा गया. सिकराय अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान धौलपुर निवासी के रूप में हुई है. हालांकि, अभी तक मृतकों के नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

स्थानीय लोगों की सतर्कता ने बचाई दो जानें :घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत कार में आगे बैठे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details