जहानाबादःशुक्रवार को बिहार के जहानाबाद जिले में बारिश आफत बनकर आई. बारिश के दौरान ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि ये हादसा तब हुआ जब ये लोग नेवारी लोड करवा रहे थे. इस हादसे में मारे गये तीनों लोग एक ही गांव के रहनेवाले थे.
बारिश के दौरान बरसी 'मौत':जानकारी के मुताबिक गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के सलेलपुर के रहनेवाले नेवारी व्यवसायी बलम यादव जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के गंगा बिगहा गांव में नेवारी खरीदने आया था. नेवारी खरीदने के बाद बलम यादव उसे गाड़ी में लोड करवा रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गयी.
तीन लोगों की मौतःबारिश से बचने के लिए व्यवसायी बलम यादव और उनके साथ आए दो लोग भूषण यादव और प्रमोद यादव नेवारी के गल्ले के पास छिप गये. इसी दौरान अचानक बादल काफी जोरों से गरजे और आकाशीय बिजली नेवारी के गल्ले पर जा गिरी. बिजली गिरने से व्यवसायी बलम यादव की मौत को मौके पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से झुलसे भूषण और प्रमोद को लेकर लोग शकूराबाद पीएचसी लेकर आए, लेकिन दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जहानाबाद के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों से दोनों को मृत घोषित कर दिया.