झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा से कोलकाता जा रहा अवैध अभ्रक से लदा दो ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार - Three arrested in illegal mica case - THREE ARRESTED IN ILLEGAL MICA CASE

Illegal Mica Business. कोयला के बाद अभ्रक के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह पुलिस सख्त हो गई हैं. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल लोगों को पकड़ रही हैं. इस बीच गिरिडीह पुलिस ने कोडरमा से कोलकाता ले जायी जा रही अवैध अभ्रक की खेप पकड़ी है.

three-people-arrested-in-illegal-mica-case-in-giridih
गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 7:34 PM IST

गिरिडीह: आर्थिक अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार की टीम ने अवैध अभ्रक (माइका) से लदे दो ट्रक को पकड़ा हैं. ट्रक को निमियाघाट और डुमरी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ा हैं. वाहन को जीटी रोड स्थित कुलगो टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया हैं. बताया जाता हैं कि एसपी को यह सूचना मिली कि कोडरमा जिले के डोमचांच में अवैध माइका को दो ट्रकों पर लोड किया गया हैं. ट्रक डुमरी के रास्ते कोलकाता जा रही हैं. ऐसे में डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद डुमरी और निमियाघाट थाना की पुलिस ने कुलगो स्थित टोल प्लाजा में जांच शुरू की. इस दौरान दोनों ट्रक को पकड़ लिया गया.

खनन विभाग ने की जांच

वाहन पकड़ने के बाद एसपी ने खनन विभाग की टीम से जांच करवायी. जांच में अभ्रक अवैध मिला तो खान निरीक्षक के द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर ट्रक मालिक, चालक, अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि मामले में ट्रक संख्या बीआर 02एए -8785 के चालक बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना सिमरिया निवासी सुनील कुमार यादव, ट्रक सं0 जेएच 12एम -8352 के चालक कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के निमाडीह निवासी चालक राजू यादव और खलासी दिलीप यादव को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बिहार-बंगाल के दो तस्करों संग दबोचा गया तीन ट्रक, 128 टन अवैध कोयला भी जब्त

ये भी पढ़ें:कोयला तस्करी में लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल! ट्रक और वाहन के साथ हिरासत में तीन लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details