हल्द्वानी:बरसात के बाद अब संक्रमण और डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. नैनीताल जिले में तीन मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि नैनीताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसी पंत की है. जिससे स्वास्थ्य महकमे समेत लोगों में हड़कंप मच गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है.
नैनीताल जिले में डेंगू के तीन मरीज मिले:नैनीताल सीएमओ एचसी पंत ने बताया कि डेंगू एलाइजा पॉजिटिव तीनों मरीजों को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों मरीजों में से एक व्यक्ति हल्द्वानी के गौलापार का रहने वाला है. जबकि, एक व्यक्ति हरियाणा के रेवाड़ी तो दूसरा व्यक्ति महाराष्ट्र के पुणे से काम करके लौटा है.
सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज भी भर्ती:इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है. इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. जिनकी अभी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. सीएमओ पंत ने बताया कि डेंगू पॉजिटिव मरीजों में दो मरीजों की हालत में सुधार हुआ है. जबकि, एक मरीज की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा सुशीला तिवारी और सोबन सिंह जीना अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू व मलेरिया वार्ड बनाया गया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं.