ETV Bharat / state

कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार, हल्द्वानी मेयर पद के लिए 28 ने पेश की दावेदारी - UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTIONS

हल्द्वानी मेयर के लिए कांग्रेस के 28 लोगों ने दावेदारी पेश की है.

UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTIONS
हल्द्वानी में कांग्रेस की बैठक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 10:20 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस से निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की लंबी लिस्ट सामने आने लगी है.
नैनीताल जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस स्वराज आश्रम में बैठक आयोजित की गई. इसी बीच हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के कांग्रेस से मेयर पद के दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की और अपना बायोजाटा जमा किया.

इस दौरान कांग्रेस के लोगों ने आरोप लगाया कि टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के प्रत्याशी को हराने का काम करते हैं. इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल और विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दावेदारी करना सभी का अधिकार है. पार्टी जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देगी. साथ ही ईमानदार और साफ छवि वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा.

हल्द्वानी मेयर पद के लिए 28 ने पेश की दावेदारी (VIDEO-ETV Bharat)

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 28 लोगों ने दावेदारी पेश की है, उन सभी दावेदारों की स्क्रूटनी कर उनके नाम प्रदेश कांग्रेस और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे. टिकट किसको देनी है, इसका चयन पार्टी के हाईकमान करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी, कांग्रेस के कार्यकर्ता तन, मन और धन के साथ उस प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करेंगे.

सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में इस समय सत्ता विरोधी लहर चल रही है. लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और लोगों को कांग्रेस से उम्मीदें हैं . ऐसे में कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने जा रही है और निश्चित ही सभी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस से निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की लंबी लिस्ट सामने आने लगी है.
नैनीताल जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस स्वराज आश्रम में बैठक आयोजित की गई. इसी बीच हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के कांग्रेस से मेयर पद के दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की और अपना बायोजाटा जमा किया.

इस दौरान कांग्रेस के लोगों ने आरोप लगाया कि टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के प्रत्याशी को हराने का काम करते हैं. इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल और विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि दावेदारी करना सभी का अधिकार है. पार्टी जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देगी. साथ ही ईमानदार और साफ छवि वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा.

हल्द्वानी मेयर पद के लिए 28 ने पेश की दावेदारी (VIDEO-ETV Bharat)

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 28 लोगों ने दावेदारी पेश की है, उन सभी दावेदारों की स्क्रूटनी कर उनके नाम प्रदेश कांग्रेस और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे. टिकट किसको देनी है, इसका चयन पार्टी के हाईकमान करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी, कांग्रेस के कार्यकर्ता तन, मन और धन के साथ उस प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करेंगे.

सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड में इस समय सत्ता विरोधी लहर चल रही है. लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और लोगों को कांग्रेस से उम्मीदें हैं . ऐसे में कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने जा रही है और निश्चित ही सभी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.