रांची:कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति पूर्ववर्ती की विस्तारित बैठक में दो महत्वपूर्ण राजनीतिक और एक सांगठनिक प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर विस्तृत चर्चा के बाद रणनीति बनायी गई. रांची के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति (पूर्ववर्ती) की विस्तारित बैठक में झारखंड में भी पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए शीघ्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरे प्रस्ताव के रूप में राज्य में जातीय जनगणना कराने की मांग की गई.
कई जिलों में महानगर कांग्रेस कमेटी का होगा गठन
बैठक के बाद मीडिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सांगठनिक तौर पर रांची की तर्ज ओर सभी नगर निगम वाले जिले में महानगर कांग्रेस के गठन के प्रस्ताव को पारित किया गया है. केशव महतो कमलेश ने कहा कि शीघ्र इस प्रस्ताव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा .
विनिबिलिटी होगा सीट बंटवारे का आधारः उलाल
ओड़िशा से लोकसभा सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाल ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में कोई बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं होता है. सबसे महत्वपूर्ण होता है सीट को जीतना. विनिबिलिटी ही महत्वपूर्ण होता है और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए वह जिला जिला जाएंगे.
सीट बंटवारे के लिए बनेगी को-ऑर्डिनेशन कमेटी
उन्होंने कहा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा,किसके खाते में कौन सी सीट जाएगी इसके लिए जल्द ही को-आर्डिनेशन कमेटी बनायी जाएगी और उसकी बैठक के बाद महाराष्ट्र की तर्ज पर यह फाइनल हो जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. उलाला ने कहा कि कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि विनिबिलिटी की संभावना किसकी ज्यादा है. सह प्रभारी ने कहा कि कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी रांची आ रहे हैं. जल्द ही सीट शेयरिंग के लिए सहयोगी दलों के साथ मिलकर को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.
चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने का दावा
सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाला ने दावा करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उन सभी राज्यों में इंडिया ब्लॉक की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी इसके लिए प्रयास जारी है. बाकी अन्य राज्यों जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में लोकसभा चुनाव के समय से ही इंडिया ब्लॉक मजबूती के साथ एकजुट है.
केंद्र की मोदी सरकार बैकफुट पर