कोरबा: जिले से दर्री थाना क्षेत्र से तीन युवकों के नदी में डूबने की खबर है. दर्री के सीएसईबी पश्चिम क्षेत्र से तीन युवक सोमवार की सुबह 11 बजे घर से घूमने फिरने के नाम पर निकले और अचानक लापता हो गए. परिजनों और रिश्तेदारों ने खोजबीन के बाद युवकों का पता नहीं चलने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मंगलवार को पुलिस ने डांडपारा में हसदेव नदी के किनारे से युवकों के कपड़े, बाइक,मोबाइल बरामद किया. युवकों के नदी में डूबने का शक है.
हसदेव नदी में 3 दोस्तों के डूबने की आशंका, गोताखोरों की टीम बुलाई गई - THREE FRIENDS DROWNED IN RIVER
लापता तीनों दोस्त सोमवार की सुबह घर से घूमने के लिए निकले थे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 4, 2025, 10:36 PM IST
3 युवकों के नदी में डूबने का शक: मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 51 डांडपारा के किनारे गुजरी हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में कुछ युवकों का कपड़ा, जूता, वाहन, मोबाइल लावारिस पड़ा है. मौके पर मिले कपड़े और वाहन को परिजनों ने अपने बच्चों का होना बताया. लापता युवकों के नदी में डूब जाने की संभावना जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची दर्री पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
गोताखोरों की टीम बुलाई गई: पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर लापता युवकों की तलाश शुरु कर दी है. घटना स्थल पर कॉलोनी वासियों ओर परिजनों की भीड़ लगी हुई है. लापता युवकों के नाम आशुतोष सोनीकर, पिता मुरलीधर सोनिकर 18 वर्ष, सागर चौधरी, पिता महेंद्र चौधरी 28 वर्ष ये दोनों सीएसईबी कॉलोनी के निवासी हैं. वहीं तीसरा युवक बजरंग प्रसाद 19 वर्ष अयोध्यापुरी का निवासी बताया जा रहा है.
एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया:दर्री सीएसपी विमल पाठक ने बताया कि ''सीएसईबी कॉलोनी के तीन युवक सोमवार के सुबह से ही घर से लापता थे. जिनके कपड़े और मोबाइल फोन डांडपारा में हसदेव नदी के किनारे बरामद हुए हैं. फिलहाल कोई क्रिमिनल थ्योरी नहीं है और किसी तरह का अपराध भी कायम नहीं किया गया है. एसडीआरएफ के टीम मौके पर मौजूद है. गोताखोरों की सहायता ली जा रही है''.