भोजपुरः बिहार के भोजपुर में तीन दोस्तों की मौत डूबने से हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ हवाई अड्डे के पास की है. मृतक के परिजनों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी लेकिन पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची. आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया गया. मृतकों की पहचान देवनगर मुहल्ला निवासी बासुकीनाथ पांडे के 20 वर्षीय पुत्र अनीकेश कुमार पांडेय, समरेंद्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और अरबिंद शुक्ला के 17 वर्षीय अतुल कुमार शुक्ला के रूप में हुई है.
भोजपुर में तीन दोस्तों की मौतः जानकारी के अनुसार तीन दोस्त अपने एक दोस्त के निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए गए हुए थे. उक्त मकान के ठीक सटे मिट्टी कटाव से गड्ढा हो गया था. उसमें बाढ़ का पानी भरा हुआ था. उसी में एक युवक का पैर फिसल गया. अपने दोस्त को डूबते देख उसे बचाने के लिए अन्य दोनों युवक गए और इसी दौरान बारी बारी से तीनों पानी में डूब गए.
'नहाने के दौरान मौत': जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और किसी तरह पानी में डूबे तीनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक के पड़ोसी अशोक कुमार मिश्रा की मानें तो तीनों युवक बाढ़ के पानी में नहाने के लिए गए हुए थे. इसी बीच बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई है.