राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारवाड़ में आज बहेगी मेलों की त्रिवेणी, रामदेव जयंती, तेजादशमी और खेजड़ली मेले में उमड़ेंगे श्रद्धालु - Three Folk Fairs in Marwar - THREE FOLK FAIRS IN MARWAR

राजस्थान के मारवाड़ इलाके में शुक्रवार का दिन मेलों के नाम रहेगा. आज लोकदेवता बाबा रामदेवजी का मेला, तेजाजी का मेला और खेजड़ली मेला भरेगा. इन मेलों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे.

Three Folk Fairs  in Marwar
मारवाड़ में आज बहेगी मेलों की त्रिवेणी (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 11:20 AM IST

जोधपुर: मारवाड़ में शुक्रवार यानि भाद्रपद मास की दशमी तिथि का दिन मेलों की त्रिवेणी के नाम है. आज के दिन तीन बड़े लोक देवताओं के मेलों का आयोजन हो रहा है. इस दिन लोक देवता बाबा रामदेव की जयंती और जाटों के आराध्य तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस और वृक्षों की रक्षार्थ अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले 363 लोगों की स्मृति में खेजड़ली मेले में विश्नोई समाज का मेला हो रहा है. बाबा रामदेव के मंदिरों के अलावा रामदेवरा और जोधपुर के मसूरिया में मेला लगता है. इसी तरह से नागौर के खरनाल में तेजाजी का मेला होता है.

यज्ञ में होगी आहुतियां:खेजड़ली गांव पर्यावरण प्रेमियों की स्मृति में मेले का आयोजन हो रहा है. यहां दो दिन से लगातार आयोजन हो रहे हैं. इसमें देशभर से विश्नोई समाज के लोग पर्यावरण प्रेमी पहुंचकर यज्ञ में आहुतियां देंगे. मेले में उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं. पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विश्नोई जीव रक्षा सभा संतों के सान्निध्य में खेजड़ली स्मारक पर 363 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. शुक्रवार ध्वजारोहण के साथ मेला शुरू होगा.

पढ़ें: लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू, सुबह 4 बजे की गई भव्य मंगला आरती, दर्शन के लिए जुटे भक्त

समाप्त होगा मारवाड़ का कुंभ:लोक देवता बाबा रामदेवजी का रामदेवरा में आयोजित होने वाला मेला भाद्रपद की द्वितीया से शुरू होता है, जो दशमी के दिन पूरे चरम पर होता है. इसी दिन मेला समाप्त होता है. इसके बाद श्रद्धालु वापस लौटने लगते है. शुक्रवार को जोधपुर मसूरिया मंदिर में मसूरिया मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई, शाम सात बजे महाआरती होगी. दर्शनार्थियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए मेला आयोजकों ने इंतजाम किए हैं.

तेजाजी के मेले में होगा जमावड़ा:नागौर जिले के खरनाल में वीर तेजाजी के स्मारक पर आज आयोजित हो रहे मेले में जाट समाज के लोग जुटते हैं. तेजाजी ने गोरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस दिन यहां पर बड़ी सभा भी होती है, जिसमें कई राजनीतिक संदेश भी दिए जाते हैं. जाट समाज के हर दल के नेता यहां आते है. प्रतिभाओं का सम्मान भी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details