राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अस्पताल के 33 केवी जीएसएस में तीन विद्युतकर्मियों को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती - electricians got electrocuted - ELECTRICIANS GOT ELECTROCUTED

डूंगरपुर में खंभों पर काम करने वाले बिजली कर्मचारी आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. बुधवार को शहर के कोतवाली थाना इलाके में बिजली लाइन ठीक कर रहे तीन कर्मचारी लाइन में अचानक करंट आने से झुलस गए.

ELECTRICIANS GOT ELECTROCUTED
तीन विद्युतकर्मियों को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती (Photo ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 6:47 PM IST

डूंगरपुर:शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अस्पताल के पास 33 केवी जीएसएस में काम कर रहे विद्युत वितरण निगम के कर्मचारी व एक एफआरटी के कर्मचारी को करंट लग गया. करंट लगने से तीनों झुलस गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीन में से एक कार्मिक की हालत गंभीर है. इसके अलावा हिम्मतपुरा गांव में भी काम करते समय एक लाइनमैन झुलसा है.

जिले के विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता सीएल रोत ने बताया कि अस्पताल के पास स्थित 33 केवी जीएसएस पर रखरखाव के चलते शट डाउन लेकर काम किया जा रहा था. वहां बिजली निगम के कर्मचारी अनूप सिंह, लक्ष्मण व रमेश काम कर रहे थे. रमेश हाइट पर चढ़कर काम कर रहा था, जबकि अनूप व लक्ष्मण नीचे काम कर रहे थे. अचानक तीनों को करंट लगा. तीनों झुलस गए, जबकि रमेश के नीचे गिरने से सिर पर भी गहरी चोट लगी. हादसे के बाद तीनों कार्मिकों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उनका उपचार जारी है.

पढ़ें: स्कूल की छत से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आया सरकारी शिक्षक, मौत के बाद परिजनों ने किया प्रदर्शन

इधर एफआरटी कर्मचारी रमेश की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना पर अस्पताल में निगम के कर्मचारियों की भीड़ लग गई. अधिशाषी अभियंता सीएल रोत, एईएन गिरीश और जेईएन प्रियंका भी अस्पताल पहुंची. अधिशाषी अभियंता रोत ने बताया कि शटडाउन लेने के बाद भी करंट कैसे आया, इस सम्बन्ध में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा हिम्मतपुरा गांव में भी काम करते समय एक लाइन मैन झुलसा है. उसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details