फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में गुरुवार रात सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से एक बाइक पर सवार तीन युवक की टक्कर हो गई. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां, डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी 24 वर्षीय अंकित गांव के 22 वर्षीय अमित पुत्र दयाराम शाक्य व ग्राम अरियारा निवासी हितेश पुत्र सुखपाल साथ गुरुवार देर रात बाइक से जा रहे थे. थाना शमसाबाद के ग्राम खुडनाखार मोड़ के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक टकरा गई.
इससे अंकित, अमित व हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां, डॉक्टरों ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हितेश की हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. वहां, डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
मेरठ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 300 मीटर तक बाइक सवार को घसीटा:मेरठ में बालाजी मंदिर के पास गुरुवार देर रात 120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आ रहीं स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो में सवार 5 से 6 लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया और हादसे में घायल बाइक सवार कंकरखेड़ा स्थित श्रद्धापुरी निवासी नरेंद्र कुमार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हादसे के बाद भी कार नहीं रोकी, और करीब 300 मीटर तक बाइक को घसीटते रहे.