दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में 11 से 13 नवंबर तक होगा भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजन - INDIA EDUCATION EXPO 2024

-भारत शिक्षा एक्सपो का 11 नवंबर से आगाज - एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद

भारत शिक्षा एक्सपो का ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन
भारत शिक्षा एक्सपो का ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में उभरते हुए शिक्षा हब नॉलेज पार्क में 11 से 13 नवंबर तक चलने वाले इस बहु प्रतीक्षित तीन दिवसीय आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस आयोजन का उद्घाटन 11 नवंबर को सुबह 11:00 बजे उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा किया जाएगा.

छात्रों और शैक्षणिक नीति निर्माता के लिए एक साझा मंचःदरअसल, भारत शिक्षा एक्सपो असीमित शैक्षिक अवसरों का पता लगाने और सामूहिक रूप से काम करने के लिए एक मंच तैयार करेगा. यह एक्सपो भविष्य की पीढ़ी के लिए शिक्षा कैसी हो, इसकी कल्पना करने के लिए शिक्षा को छात्रों और शैक्षणिक नीति निर्माता को एक साझा मंच प्रदान करेगा. ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क शिक्षा के हब के रूप में उभरा है. यहां इनोवेशन और शैक्षणिक उत्कृष्ट के लिए भरपूर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कोशिश है कि नॉलेज पार्क में आधुनिक तकनीक के जरिए छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिल सके.

तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन, शिक्षा को मिलेगी नई दिशा (Etv bharat)

शिक्षा का संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदर्शित होगाःभारत शिक्षा एक्सपो 2024 का प्रारूप इस तरह से डिजाइन किया गया है कि शिक्षा का संपूर्ण स्पेक्ट्रम प्रदर्शित हो सके. इससे स्वदेशी प्रतिभाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही कॉर्पोरेट बॉन्डिंग के लिए भी मंच प्राप्त होगा. इसके जरिए इनोवेशन उद्यमिता और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने और विश्व बाजार की बढ़ती मांगों को देखते हुए छात्रों को तैयार करना है. इस एक्सपो में वर्कशॉप, राउंड टेबल डिस्कशन व इंटरएक्टिव लैब आदि से शिक्षा के क्षेत्र में और निखार आएगा. भारत शिक्षा एक्सपो में स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक हर स्थान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

एक्सपो में हर आने वाले को अनूठा अवसर मिलेगाःइंडिया एक्सपो मार्केट के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र का इस व्यापक समागम में उपस्थित लोगों को विश्वविद्यालय और बिजनेस स्कूलों से लेकर सरकारी संघो, नीति निर्माता और कौशल विकास संस्थाओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिलेगा.

इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने कहा उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से आयोजित होने वाले भारत शिक्षा एक्सपो 2024 में हैकाथॉन, आइडियाथॉन, स्टार्टथॉन, डिजाइन थिंकिंग सेशन, काउंसलिंग सेशन, सफलता की कहानी, क्विज, नुक्कड़ नाटक, पैनल चर्चा, कार्यशालाएं और ज्ञान साझा करने के सेशन जैसे से शिक्षा के क्षेत्र में ओर निखार आएगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details