जामताड़ा :साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसके तहत साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शेखपुरा और अमराटांड़ गांव में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल, 10 सिम, एक एटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. जिसका उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध में किया जाता था.
ससुराल में रह कर साइबर क्राइम करता था अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में तबरेज खान, मुकेश मंडल और इश्तियाक अंसारी शामिल हैं. इनमें से तबरेज खान देवघर जिले के खागा का रहने वाला है. वह जामताड़ा स्थित अपने ससुराल में रह रहा था. जहां वह अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस को यह भी पता चला है कि ये अपराधी फर्जी बिजली विभाग के अधिकारी बनकर लोगों को फर्जी बिल का मैसेज भेज कर ठगी करते थे. इसके जरिए उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है.
साइबर थाना के नव पदस्थापित डीएसपी अशोक राम ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली लाइन काटने का फर्जी मैसेज देकर साइबर ठगी करते थे. अपराधी बिहार और असम के लोगों को बेवकूफ बनाकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. उन्होंने कई लोगों से साइबर ठगी की है.