बिहार

bihar

बैंक में ब्लेड मारकर ग्राहकों के पैसे उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिला सहित तीन शातिर धराये

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 10:57 PM IST

नवादा में पुलिस ने ब्लेड मारकर रुपया चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो महिला सहित तीन शातिरों को हिरासत में लिया है. तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त किया है. पढ़ें, विस्तार से.

नवादा में तीन अपराधी गिरफ्तार
नवादा में तीन अपराधी गिरफ्तार

नवादा: बिहार के नवादा जिले के रजौली में पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों को ब्लेड मारकर रुपये चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं हैं. तीनों मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त किया है. कार पर मध्यप्रदेश का नंबर अंकित है.

क्या है मामलाः पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने कहा कि 22 फरवरी को बैंक में पैसे जमा करने आये एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के बैग में ब्लेड मारकर पैसों की चोरी की घटना हुई थी. जिसका वीडियो फुटेज भी निकाला गया था. उस समय ब्लेड मारने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. इसी बीच सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिसर में दोनों महिला को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया. इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की गयी.

पुलिस कर रही पूछताछः उसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसआई सत्येंद्र सिंह ने दोनों महिला को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही थी, तभी उनके साथ में रहा युवक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस कर्मियों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तीनों को पुलिस थाना लेते आई.

"गिरफ्तार दोनों महिलाओं एवं युवक को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी जिनके पैसे चोरी हुई थी, उनके द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है."- राजेश कुमार, रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details