बाराबंकी :टीवी पर आने वाले क्राइम सीरियल को देखकर कक्षा 6 और 7 में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने ऐसी झूठी कहानी गढ़ी जिसने न केवल परिजन बल्कि पुलिस महकमे को भी हलकान कर दिया. दरअसल, स्कूल जाने से बचने के लिए इन बच्चों ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर हड़कंप मचा दिया. सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आखिरकार इन बच्चों को ढूंढ निकाला और इस तरह बच्चों द्वारा प्लांट की गई फर्जी स्टोरी का खुलासा हो गया.
नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने सोमवार को हड़कंप मचा दिया. दरअसल, कक्षा 7 में पढ़ने वाली दो सगी बहनें और इनके पड़ोस में रहने वाला कक्षा 6 का एक छात्र स्कूल नहीं जाना चाहते थे, लिहाजा इन तीनों ने एक स्टोरी प्लांट की. ये तीनों घर से स्कूल के लिए तो निकले, लेकिन आगे जाकर एक स्टूडेंट के घर पर तीनों ने अपने बैग रख दिये और घूमने निकल गए. काफी देर तक ये घूमते रहे फिर जब इन्हें एहसास हुआ कि समय ज्यादा हो गया है और अब वे घर जाएंगे तो घर वाले उन पर नाराज होंगे. अब ये करें तो क्या करें, बस इनके दिमाग मे खुराफात सूझी और टीवी में आने वाले क्राइम सीरियल इनके दिमाग मे घूम गए. इन्होंने वहीं एक व्यक्ति से मोबाइल लिया और अपने घर पर अपने अपहरण की फर्जी सूचना दे दी. इस सूचना से घबराए परिजन स्कूल पहुंचे और पुलिस को खबर दी गई. अपहरण जैसी सूचना से पुलिस विभाग सक्रिय हो गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों को ढूंढ निकाला. इन बच्चों से जब पूछताछ हुई तो इस प्लांटेड स्टोरी का खुलासा हुआ.